मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में कड़ाके की ठंड के बीच निकाली गई पैदल किसान क्रांति यात्रा - narsinghpur news

नरसिंहपुर में किसानों की मांगों के लिए पैदल किसान क्रांति यात्रा निकाली गई. इसके लिए किसानों ने कड़ाके की ठंड की भी परवाह नहीं की.

kisan kranti yatra taken out in narsinghpur
निकाली गई पैदल किसान क्रांति यात्रा

By

Published : Dec 19, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:41 PM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेड़ा में युवा नेता जिलाध्यक्ष एकम सिंह पटेल के नेतृत्व में नर्मदा तट बरमान गांव से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने पैदल किसान क्रांति यात्रा निकाली. इसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. ये यात्रा तीन दिनों तक चलेगी. इसमें विरोध-प्रदर्शन भी किया गया.

निकाली गई पैदल किसान क्रांति यात्रा


किसानों का कहना है कि नरसिंहपुर को गन्ने की अच्छी फसल के लिए जाना जाता है, लेकिन जितनी भी सरकारें आईं और गईं, दोनों ने ही किसान के साथ छलावा किया है. आज भी किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. अतिवृष्टि और बारिश से प्रभावित हुए लोगों की सांत्वना राशि भी अब तक नहीं मिली है. साथ ही यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी समेत किसान की बहुत सारी मांगों को लेकर ठंड के इस मौसम में पैदल यात्रा निकाल अधिकारियों के समक्ष लोग अपनी बात रखेंगे.

Last Updated : Dec 19, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details