नरसिंहपुर :जिले की करेली पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त की है. साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में थे. जिसके बाद करेली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की नई गल्ला मंडी जोहरिया के पास अभिषेक नारोलिया और सुनील लोधी दोनों अपने पास एक चोरी की मोटर साइकिल रखे हुऐ हैं और इसे बेचने की फिराक में हैं. सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी करेली निरीक्षक ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली. और उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की.
नरसिंहपुर : करेली पुलिस ने चोरी की तीन बाइक की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - तीन मोटरसाइकिल जब्त
नरसिंहपुर जिले की करेली पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त की है. साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ कर गल्ला मंडी जोहरिया के पास दबिश दी गयी थी.
करेली पुलिस ने चोरी की तीन बाइक की जब्त
गल्ला मंडी जोहरिया के पास दबिश
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ कर गल्ला मंडी जोहरिया के पास दबिश दी गयी. जिसके परिणाम स्वरूप अभिषेक और सुनील को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. आरोपियों को गिरफ्तार करने के उपरान्त उनके कब्जे से तीन मोटर साइकिल जब्त की गई.