मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के बयान पर बरसे कमलनाथ, बोले- शिवराज की राजनीति का कर देंगे अंत, सरकार बनी तो कम होंगे सिलेंडर के दाम

नरसिंहपुर पहुंचे कमलनाथ ने बीजेपी सरकार और शिवराज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हम उनकी राजनीति का अंत कर देंगे. कांग्रेस की सरकार आते ही बहनों के खाते में 1500 रुपए दिए जाएंगे. गैस के दाम भी 500 रुपए कर दिए जाएंगे.

kamalnath slams shivraj government
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Mar 19, 2023, 5:36 PM IST

कमलनाथ का ऐलान कांग्रेस सरकार में गैस होंगे सस्ते

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में चुनावी साल है. इसके लिए सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए मैदान में उतर गईं हैं. इस दौरान एमपी केपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को नरसिंहपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शिवराज सरकार द्वारा लाई गई लाडली बहना योजना को छलावा बताया. साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, "हमारी सरकार आने पर बहनों को 1500 रुपए और घरेलू गैस 500 रुपए में दिए जाएंगे.

सरकार बनते ही सिलेंडर होंगे सस्ते: नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचार युक्त सरकार बताया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार प्रदेश की संस्कृति को नष्ट कर रही है. कांग्रेस का पहला धर्म है संस्कृति की रक्षा करना. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, प्रदेश में हमारी सरकार आने पर बहनों को 1500 रुपए दिए जाएंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम और आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा किए गए वादे को भी दोहराया है.

शिवराज के बयान पर पलटवार: शिवराज सिंह शनिवार को छिंदवाड़ा गए थे. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ को लेकर बयान दिया था. इस पर कमलनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, छिंदवाड़ा एक ऐसा जिला है. जहां सारे विधायक, महापौर, जिला पंचायत सभी कांग्रेस के हैं. कल शिवराज जी ने कहा कि 'मैं कमलनाथ की राजनीति को गाड़ना चाहता हूं. मैं कमलनाथ की राजनीति का अंत चाहता हूं. शिवराज जी आप गाड़ना चाहते हैं तो मैं भी बीजेपी के भष्ट्राचार को, और इस महंगाई को गाड़ना चाहता हूं, मैं बेरोजगारी को गाड़ना चाहता हूं. मैं किसानों के अन्याय को गाड़ना चाहता हूं. आपको खुशी इस बात की है कि आप कमलनाथ की राजनीति का अंत करेंगे लेकिन हम आपकी राजनीति का अंत कर देंगे. शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणा का नशा करते हैं और आम जनता को गुमराह कर रहे हैं'.

MP सियासत से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं...

विधायकों के खरीदने का आरोप: कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि, जनता द्वारा चुनी गई सरकार को पैसे के दम पर इन्होंने खरीदा है, लेकिन हम सौदेबाजी में विश्वास नहीं करते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जिताने पर मेडिकल कॉलेज और कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना नरसिंहपुर में होगी. पड़ोसी होने के नाते हमेशा नरसिंहपुर की सेवा करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details