मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़े बंटी साहू की ईटीवी भारत से खास बातचीत - etv bharat

कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से उप चुनाव लड़ चुके और छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू शुक्रवार को अल्पप्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को नई सरकार की बधाई.

kamal-nath-government-fell-due-to-corruption
'कांग्रेस सरकार ने किया भ्रष्टाचार'

By

Published : Mar 20, 2020, 7:09 PM IST

नरसिंहपुर। कमलनाथ के खिलाफ छिंदवाड़ा से उप चुनाव लड़ चुके और छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू शुक्रवार को अल्पप्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को नई सरकार की बधाई. प्रदेश के नागरिकों की जो अंतरात्मा थी, आज वह साकार हुई है. अब फिर से बीजेपी सरकार बनने जा रही है. पिछले 15 महीनों में इन्होंने जो अति की है, चाहे वह भ्रष्टाचार के माध्यम से हो या भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के माध्यम से, इनकी सरकार खुद उनके क्रियाकलापों से गिरी है.

'कांग्रेस सरकार ने किया भ्रष्टाचार'

उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार आज गिर गई, उन्होंने शराब-माफिया, गुंडागर्दी करके उपचुनाव जीता था. इनका एक ही लक्ष्य था, भ्रष्टाचार करो और पैसा कमाओ. जिस तरीके से हर विभाग के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया और युवाओं-किसानों की बद्दुआ के कारण ही कांग्रेस सरकार गिर गई है.

छिंदवाड़ा में 15 महीनों में जो पूरे प्रदेश को बताते थे कि हमने ये काम किए हैं, लेकिन आज तक यह कोई चीज को मूर्त रूप नहीं दे पाए. सिर्फ घोषणा पर घोषणा की है, काम कुछ नहीं किया है. इन्होंने स्वच्छता के नाम से 11 करोड़ रूपए स्वीकृत किए थे. जिस पर उन्होंने सिर्फ साइन बोर्ड ही छिंदवाड़ा में लगाए हैं और लगभग 9 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है. ऐसे अनेकों भ्रष्टाचार के कारनामे इनकी सरकार में हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details