नरसिंहपुर।लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें करीब 65 सदस्यों ने भाग लिया. इस मीटिंग में कैलाश सोनी ने लोकतंत्र सेनानियों से कहा कि, सभी सदस्य पांच-पांच हजार रुपए की राशि अपनी श्रद्धा निधि से मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में प्रदान करें. ये राशि श्रद्धा निधि खाते से काट ली जाएगी. जिन सदस्यों ने पूर्व में राशि दी है, वे इसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री को दें.
कोरोना संकट की घड़ी में लोकतंत्र सेनानी दें सक्रिय योगदान- कैलाश सोनी - नरसिंहपुर
नरसिंहपुर में लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संघ के सदस्यों के साथ मीटिंग की. साथ ही संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने की अपील की.
वीडियो कांफ्रेंसिंग
सदस्यों ने मीटिंग में बताया कि, कई जिलों से एक-एक लाख रुपये इकट्ठा कर भेजे गए हैं. कैलाश सोनी ने कहा कि, सभी सदस्य अपने आस-पास के जरूरत मंद लोगों की मदद करें. जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है. बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, राष्ट्रीय सचिव कोमल छेड़ा, समेत तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे.
Last Updated : Apr 29, 2020, 3:27 PM IST