नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने करेली तहसील के जय प्रकाश वार्ड के पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त कर दिया है. इन स्थानों पर अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार नरसिंहपुर के प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी ने उक्त कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने का आदेश जारी किया है.
करेली के जेपी वार्ड का कंटेनमेंट एरिया समाप्त, कलेक्टर ने दिये आदेश
नरसिंहपुर के करेली के जय प्रकाश वार्ड को अब कंटेनमेंट जोन से हटा दिया है. अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज ना होने से कलेक्टर ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से हटाने के आदेश दिये है.
जेपी वार्ड में मौजूद प्रशासन की टीम
कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण अनुविभागीय राजस्व अधिकारी संघमित्रा बौद्ध, मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा, तहसीलदार आरके मेहरा ने किया. इस दौरान उक्त एरिया से बैरीकेटिंग हटाई गई और अनाउंसमेंट कर लोगों को सूचित भी किया गया.
बता दें, कुछ दिन पहले यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से करेली इलाके के जय प्रकाश वॉर्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया था. जिसके बाद से लोगों के घरों से बाहर निकलने की मनाही थी.