नरसिंहपुर। कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से निपटने के लिए नरसिंहपुर जिला अलर्ट पर है, जिसका असर 'जनता कर्फ्यू' में दिखाई दे रहा है. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में सन्नाटा फैला हुआ है. दूर-दूर तक लोग नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं जिले को कल रात से ही जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर लॉक डाउन कर दिया है.
अलर्ट पर नरसिंहपुर, जनता कर्फ्यू का दिखा समर्थन - etv bharat
नरसिंहपुर जिले में भी जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन देखने को मिला है. बता दें कि कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से निपटने के लिए नरसिंहपुर जिले को भी लॉकडाउन किया गया है.
अलर्ट पर नरसिंहपुर जिला
प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए एलाउंसमेंट के जरिए बार-बार हिदायत भी दे रहा है. लोगों को सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं, जिससे कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से लोग बच सकें. लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर घरों में खुद को कैद कर लिया है. नरसिंहपुर प्रशासन भी लगातार जनता कर्फ्यू पर नजर लगाए हुए है और एहतियात बरत रहा है. जिले में कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के लिए जिला अस्पताल में भी आयसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.