नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. नरसिंहपुर जिले में 17 सितंबर को विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा गोटेगांव स्टेडियम में पौधारोपण किया गया. साथ ही दिव्यांग नागरिकों को ट्राई साइकिल प्रदान की गईं.
PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर जालम सिंह पटेल ने किया पौधारोपण - Jalam Singh Patel planted saplings
नरसिंहपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विधायक जालम सिंह पटेल ने पौधारोपण कर ग्रामीण क्षेत्रों में दवाईयों का वितरण किया. पढ़िए पूरी खबर...
![PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर जालम सिंह पटेल ने किया पौधारोपण MLA and former Minister of State did plantation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:03:37:1600346017-mp-nar-03-mla-foto-mp10036-17092020180149-1709f-1600345909-298.jpg)
विधायक और पूर्व राज्य मंत्री ने किया वृक्षारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ग्राम कमती और सूरवारी में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में मलेरिया ऑफ 200 आर्सेनिक एल्बम और कोरोना प्रतिरोधक क्षमता काढ़ा दवाई का वितरण किया.
इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.