मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में कमिश्नर की कोरोना समीक्षा बैठक, 72 घंटे तक लॉकडाउन के लिए विधायक ने की अपील - कोरोना समीक्षा बैठक

नरसिंहपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए संभागीय कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने कोरोना आपदा प्रबंधन की बैठक ली.

corona review meeting
कोरोना समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 23, 2020, 12:18 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जबलपुर संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने नरसिंहपुर में कोरोना आपदा प्रबंधन की बैठक ली. इस दौरान छिंदवाड़ा रेंज के DIG सहित स्थानीय विधायक जालम सिंह पटेल भी शामिल हुए.

कोरोना समीक्षा बैठक

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संभागीय कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने बताया कि नरसिंहपुर में हालात खराब होते जा रहे हैं और इसी के चलते यह बैठक आयोजित की गई है. आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कारगर उपायों पर चर्चा की गई और कोरोना की जंग जीतने के लिए नरसिंहपुर की जनता से अपील की जाती है कि वह स्वप्रेरणा से 72 घंटे तक टोटल लॉकडाउन का पालन करें. सामाजिक दूरी और चेहरे पर मास्क लगाकर रखें. इसके साथ ही जब बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें.

ये भी पढ़ें-सिवनी में मिले 47 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 700 के पार

संभागीय कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने कहा कि कोविड-19 के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पालन करेंगे तो ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं. हम खुद यह निर्णय लें कि हमें सुरक्षित रहना है. बैठक में शामिल हुए नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने 72 घंटे के लॉकडाउन के लिए नरसिंहपुर की जनता से अपील की है. इसलिए 72 घंटे प्रत्येक व्यक्ति खुद को अपने घर में ही होम क्वारेंटाइन करके रखें. घरों से बाहर न निकले और अपने आस-पड़ोस को भी इसके लिए जागरुक करें.

जानें जिले में कोरोना की अपडेट-

  • जिले में अब तक 1982 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.
  • इनमें से 1589 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं.
  • फिलहाल 381 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details