मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: सरकारी महाविद्यालय सहित तमाम संस्थानों पर एसडीएम ने मारा छापा - नरसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर गुरूवार को तेंदूखेड़ा के सरकारी महाविद्यालय सहित मछली-मुर्गा विक्रेताओं के दुकानों पर एसडीएम आर एस राजपूत ने औचक निरीक्षण किया.

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Aug 1, 2019, 7:23 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा में कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर गुरूवार को तेंदूखेड़ा के सरकारी महाविद्यालय पर एसडीएम आर एस राजपूत ने औचक निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य एवं गेस्ट टीचर नदारद पाए गए. कॉलेज में सभी स्टाफ के हमेशा न आने की शिकायत तेंदूखेड़ा एसडीएम को दी गई थी. इसके साथ ही मछली-मुर्गा विक्रेताओं के दुकानों पर भी औचक निरीक्षण किया गया.

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कॉलेज में एक कंप्यूटर ऑपरेटर, दो चपरासी ही उपस्थित मिले. जिसके बाद मौके पर एसडीएम द्वारा पंचनामा बनाया गया एवं कार्रवाई के लिए पंचनामा कलेक्टर नरसिंहपुर को भेजी गई. इसके साथ ही एसडीएम आरएस राजपूत, एसडीओपी महंतो मरावी एवं नगर परिषद तेंदूखेड़ा ने शहर की सभी मिठाई विक्रेताओं एवं मछली-मुर्गा विक्रेताओं के दुकानों पर भी औचक निरीक्षण किया.

मछली-मुर्गा विक्रेताओं के दुकानों पर भी औचक निरीक्षण के दौरान तीन से चार दुकानों पर एक्सपायरी माल बरामद किया है. प्रशासन ने मौके पर ही बरामद एक्सपायरी माल को नष्ट कर दिया. साथ ही मछली-मुर्गा विक्रेता के यहां साफ-सफाई न मिलने पर उन पर जुर्माना भी लगाया गया. मिठाई विक्रेताओं को नसीहत दी गई है की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. ग्राहकों को ताजा मिठाई उपलब्ध कराए. यदि किसी मिठाई विक्रेता के पास एक्सपायरी मिठाई पाई जाती है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details