नरसिंहपुर। वन परिक्षेत्र कुकलाह गांव में एक घायल गिद्ध मिला जो उड़ नहीं पा रहा था, उसके शरीर में कई जगह घाव के निशान थे, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घाल गिद्ध का प्राथमिक उपचार कर उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.
कुकलाह में मिला घायल गिद्ध, ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित जंगल में छोड़ा - नरसिंहपुर न्यूज अपडेट्स
नरसिंहपुर वन परिक्षेत्र के कुकलाह गांव में एक घालय गिद्ध मिला है, जिसे ग्रामीणों ने वन विभाग की मदद से उसे फिर जंगल में छोड़ दिया.
Narsinghpur
गौरतलब है कि कई अन्य वन्य प्राणियों की तरह गिद्ध प्रजाति विलुप्त होती जा रही है, इनकी संख्या काफी कम होने से अब यह आसानी से देखने को नहीं मिलते. नरसिंहपुर वन परिक्षेत्र में गिद्धों की संख्या पहले बहुत अधिक थी, लेकिन धीरे-धीरे यह प्रजाति विलुप्त होती जा रही है और जिल में भी इनकी संख्या पहले से कम होती जा रही है.