नरसिंहपुर। गोटेगांव के बगासपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला आग से झुलस गई. महिला को उपचार के लिए गोटेगांव अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई और इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नरसिंहपुर: संदिग्ध अवस्था में आग से झुलसी मिली महिला, हालत गम्भीर - जांच,
गोटेगांव के बगासपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला आग से झुलस गई. महिला को उपचार के लिए गोटेगांव अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई और इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया.
संदिग्ध अवस्था में आग से झुलसी मिली महिला
गोटेगांव के बगासपुर में चौधरी परिवार की बहू रीता बाई चौधरी संदिग्ध अवस्था में आग से झुलस गई. गम्भीर हालत में उसे जबलपुर रेफर किया गया. वहीं परिवार के लोगों का कहना है की महिला खाना बनाते समय गैस की आग से जल गई. लेकिन जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां मिट्टी के तेल की गंध और मिट्टी के तेल की खाली बोतल मिली, जिसके बाद पुलिस ने घटना पर पाये गये सबूतों को इकट्ठा कर मामले को जांच में जुट गई है.