मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में रविवार के दिन लॉकडाउन का व्यापक असर, बंद रही दुकानें - Narsinghpur Total Lockdown

नरसिंहपुर में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला. इस दौरान शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे और लोग भी घरों में दुबके रहे.

Extensive impact of Sunday lock down in Narsinghpur
नरसिंहपुर में संडे लॉकडाउन का व्यापक असर

By

Published : Jul 12, 2020, 3:36 PM IST

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते शिवराज सरकार ने हर रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके चलते रविवार को शहर में भी लॉकडाउन किया गया है. जिसका शहर में व्यापक असर देखने को मिला.

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर अब हर रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों की वजह से मध्‍यप्रदेश में कोरोना की स्थिति हर रोज बदल रही है.

बॉर्डर वाले जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर प्रदेश में संडे लॉकडाउन का एलान किया गया है. रविवार को लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा. इस दौरान शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे और लोग भी घरों में दुबके रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details