नरसिंहपुर:थाना मुंगवानी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रही है. इसकी सूचना नरसिंहपुर पुलिस को मिली. नरसिंहपुर पुलिस ने टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर घेराबंदी की गई. इसके बाद पुलिस ने फर्जी आरटीओ बनकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानिए पूरा मामला: थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम डुडवारा, जिंद ढाबा के पास एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन खड़ी थी, जिसमें एक व्यक्ति बैठा रसीद काट रहा था और तीन अन्य व्यक्ति ट्रकों को रोककर रेडियम लगाने के बहाने से वाहनों के ड्राइवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे. मौके पर पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम ने आरोपियों से पूछताछ की तो बोलेरो में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद पिता हल्केराम राठोर निवासी तानसेन नगर, ग्वालियर बताया है.