मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narsinghpur News: फर्जी RTO बनकर कर रहे थे अवैध वसूली, 2 आरोपी गिरफ्तार - थाना मुंगवानी क्षेत्र

नरसिंहपुर पुलिस ने फर्जी आरटीओ का भंडाफोड़ किया है. थाना मुंगवानी क्षेत्र में फर्जी आरटीओ बनकर वाहनों से वसूली करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो फरार है. पुलिस तलाश कर रही है.

fake rto accused arrested in narsinghpur
नरसिंहपुर में फर्जी RTO का भंडाफोड़

By

Published : Mar 23, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 6:32 PM IST

नरसिंहपुर:थाना मुंगवानी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर कुछ लोगों ने ट्रक ड्राइवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रही है. इसकी सूचना नरसिंहपुर पुलिस को मिली. नरसिंहपुर पुलिस ने टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर घेराबंदी की गई. इसके बाद पुलिस ने फर्जी आरटीओ बनकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

फर्जी आरटीओ के पास से सामान बरामद

जानिए पूरा मामला: थाना मुंगवानी अंतर्गत ग्राम डुडवारा, जिंद ढाबा के पास एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन खड़ी थी, जिसमें एक व्यक्ति बैठा रसीद काट रहा था और तीन अन्य व्यक्ति ट्रकों को रोककर रेडियम लगाने के बहाने से वाहनों के ड्राइवरों को डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहे थे. मौके पर पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग की संयुक्त टीम ने आरोपियों से पूछताछ की तो बोलेरो में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद पिता हल्केराम राठोर निवासी तानसेन नगर, ग्वालियर बताया है.

जिससे रसीद काटने के संबंध में पूछताछ की गयी तो वह व्यक्ति घबरा गया और सही जानकारी नहीं दे सका. उसके पास रसीद बुक देखने पर उसमे Ministry of Road Transport & Highways (MVI Section) लिखा था. उसमें National Highway CET EYE की शील लगी हुई पाई गई.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

फर्जी आरटीओ रसीद

दो आरोपी फरार:आरोपी विनोद राठोर और उसके साथी मोहित झा को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे 04 फर्जी रसीद कट्टे, कुछ कटी हुई रसीदे, सफेद रंग का रेडियम का बंडल, कैची, एक रबर सील, स्टाम्प पैड एवं नकदी 5240/-रूपये सहित एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया. पूछताछ के दौरान मौके का फायदा उठाकर गिरफ्तार आरोपियों के दो साथी दीपक दंडोतिया और मनोज साहू फरार हो गए. जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्त में लेगी.

Last Updated : Mar 23, 2023, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details