नरसिंहपुर।मुंगवानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मिनी ट्रक में ले जायी जा रही करीब 13 लाख रूपये की अवैध देसी व विदेशी शराब जब्त की है. मुंगवानी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर उसे हाईवे पर रोका गया, पुलिस का वाहन देख चालक द्वारा वाहन की गति बढ़ा दी गई पुलिस द्वारा पीछा करने पर ग्राम पाठा व डिपो के बीच चालक ट्रक छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
मुखबिर की सूचना पर मुंगवानी पुलिस ने 13 लाख की शराब की जब्त - Mungwani police seized illegal liquor
नरसिंहपुर जिले की मुंगवानी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगभग 13 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है, इस दौरान लगभग 2403 लीटर शराब जब्त की गई है.
narsinghpur
ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को ट्रक से 65 पेटी अंग्रेजी शराब व 45 पेटी देसी और 158 पेटी देसी मसाला शराब जब्त की जो लगभग 1422 लीटर थी, वहीं इस दौरान कुल 2403 लीटर शराब जब्त की गई है. जिसकी कुल कीमत 13 लाख 34 हजार रुपए है.
जिस मिनी ट्रक में शराब ले जायी जा रही थी वह वाहन आशुतोष नामदेव निवासी जबलपुर के नाम से दर्ज है, शराब किस की थी और कहां से कहां ले जायी जा रही थी पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.