नरसिंहपुर।कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध शराब के संग्रहण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दबिश देकर महुआ लहान और हाथ भट्टी मदिरा बरामद की है. महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया.
180 किलोग्राम महुआ-लहान के साथ 12 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद - महुआ-लाहन बरामद
नरसिंहपुर जिले में 180 किलोग्राम महुआ लहान और 12 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई है. पुलिस लगातार अवैध शराब के स्टॉक, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है.
इस अभियान के तहत शुक्रवार को गोटेगांव विकासखंड के देवनगर गांव में सामूहिक दबिश देकर 180 किलोग्राम महुआ लहान और 12 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई. महुआ लाहन का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट करवाया गया. अभियान के दौरान अवैध शराब से संबंधित पांच प्रकरण दर्ज किये गये. ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये हैं.
अभियान जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है. दबिश की कार्रवाई के दौरान आबकारी उप-निरीक्षक संजीव जैन, निरपत लाल यादव, भ्रांति सैयाम, मुख्य आरक्षक सदर बरकड़े, आरक्षक नवल सिंह ठाकुर, गोपाल सिंह राजपूत और दीपांश चौकसे मौजूद रहे.