नरसिंहपुर: होटलों में खुलेआम हो रहा घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल, खाद्य विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई - नरसिंहपुर न्यूज
नरसिंहपुर में खाद्य विभाग की अफसरशाही और अनदेखी के कारण होटलों में चाय नाश्ता की दुकानों में खुलेआम घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है. जिससे शासन को बेहिसाब क्षति पहुंच रही है.
नरसिंहपुर। शहर के आसपास के क्षेत्रों में खाद्य विभाग की अफसरशाही और अनदेखी के कारण होटलों में चाय नाश्ता की दुकानों में खुलेआम घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है. जिससे शासन को बेहिसाब क्षति पहुंच रही है. दीपावली का सीजन चल रहा है और ऐसे में होटलों में बड़े पैमाने पर मिठाइयां और अन्य खाद्य सामग्री बनाई जा रही हैं. जिसमें खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है. इतना ही नहीं नगर के मुख्य जगहों पर बड़ी संख्या में चार्ट-नाश्ता के ठेले लगाए गए हैं,जहां बड़े पैमाने पर खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है.
खास बात यह है कि समूचा एरिया नगर प्रशासन के बिल्कुल सामने है, जहां से सभी वरिष्ठ अधिकारी निकलते हैं. लेकिन किसी ने भी अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे आरोप लग रहे हैं, कि होटल चाय-नाश्ता मिठाई बनाने वाले बड़े व्यापारी और खाद विभाग के अधिकारियों के बीच कोई न कोई सांठगांठ जरुर है, तभी तो यह इतने बेखौफ होकर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं