मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जैविक खेती है लाभ का सौदा: 35% मिलती है सब्सिडी

उद्यान विभाग के एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को कई अहम जानकारियां दी गई. प्रशिक्षण में कहा गया कि किसान खेती के लिए रासायनिक खादों का इस्तेमाल कम करें.

Agricultural training
जैविक खेती है लाभ का सौदा

By

Published : Mar 29, 2021, 10:02 PM IST

नरसिंहपुर।जिले में सोमवार को उद्यान और खादय प्रसंस्करण विभाग द्वारा चावरपाठा विकासखंड के ग्राम पंचायत मदनपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में विभाग द्वारा किसानों को जैविक खेती को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही किसानों को प्रशिक्षण में तकनीकी जानकारी भी दी गई.

जैविक खेती है लाभ का सौदा
  • किसानों को दी गई जानकारी में अहम क्या?

उद्यान विभाग के एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को कई अहम जानकारियां दी गई, जिससे कि वह इनका इस्तेमाल कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सके. प्रशिक्षण में कहा गया कि किसान खेती के लिए रासायनिक खादों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो खेत और लोगों के सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक है.

2. प्रशिक्षण में किसानों को बताया गया कि वह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप का उपयोग करें. जिसमें किसानों को 45-55 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी. किसानों को बताया गया कि लाभार्थी को सिर्फ अंशदान देना पड़ेगा और ड्रिप से सिंचाई करने से फसलों में बराबर पानी मिलता है. साथ ही इसमें बिजली भी कम लगेगी.

3. किसानों को बताया गया कि वह जैविक खेती को बढ़ावा दें. रासायनिक खेती को कम से कम करें, जौविक खेती में 35% की सब्सिडी किसानों को दी जा रही है.

4. वन स्टेट वन प्रोडक्ट गुड के किसानों को 35% की सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रुपए की दी जा रही है. किसान इस योजना की अच्छे से जानकारी लें.

उद्यान और खादय प्रसंस्करण विभाग के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और संबंधित अधिकारी शामिल हुए. विभाग की ओर से कार्यक्रम में उद्यानिक अधिकारी आर.एस. शर्मा, ग्रामीण उद्यानिक ब्लॉक अधिकारी चारवपाठा श्वेता जमरा पटेल. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक नरसिंहपुर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details