नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा नरसिंहपुर पहुंचे और राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. नरोत्तम मिश्रा ने संत का आशीर्वाद लेकर प्रदेश के विकास और उन्नति की कामना की. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंदू धर्म में गुरु के पर्व का बहुत महत्व है. इसलिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु का आशीर्वाद लेने आया हूं.
संत रावतपुरा सरकार से लिया आशीर्वाद
राष्ट्रीय संत रावतपुरा सरकार नरसिंहपुर में कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के यहां चौमासा करने आए हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरु पूर्णिमा पर्व के एक दिन पहले राष्ट्रीय संत का आशीर्वाद लेने पहुंचे.