नरसिंहपुर। जिले में किसानों ने समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों के मनमाने ढंग से काम करने को लेकर विरोध जताया और सड़क पर जाम लगा दिया. किसानों ने एनएच 12 पर जाम लगाया.
खरीदी केंद्रों की हिटलरशाही से परेशान किसान, हाइवे पर लगाया जाम - Farmers block highway
किसानों ने समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों के मनमाने ढंग से काम के विरोध में सड़क जाम किया, जिसके बाद हाइवे के दोनों ओर जाम लग गया.
समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र में तुलाई से परेशान किसानों ने किया एनएच-12 जाम
जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी सेवा सहकारी समिति विलेहरा और सेवा सहकारी समिति सर्रा द्वारा खरीदी की जा रही है. समर्थन मूल्य की खरीदी पर किसानों को किए गए मैसेज और तुलाई पर नाराज किसानों ने प्रदर्शन भी किया.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार पंकज मिश्रा और डीएसपी आशीष जैन ने किसानों को समझाइश देकर हटाया. जिसके बाद सड़क को खाली कराकर दोबारा आवाजाही शुरू हुई.