नरसिंहपुर। जिले के गाडरवाड़ा में सावन के पहले दिन ही हुई झमासम बारिश ने तबाही मचा दी है. गाडरवाड़ा के कई वार्ड़ो में घरों में पानी घुस गया. जिससे जबलपुर मार्ग भी बंद हो गया, जिसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
नरसिंहपुर में बारिश से परेशानी, जबलपुर मार्ग पर लगा जाम
नरसिंहपुर में एक घंटे हुई बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई. जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घरों में पानी घुस गया तो वही जबलपुर मार्ग भी बंद हो गया.
एक घंटे से अधिक हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश के पानी से तहसील कार्यालय परिसर, पुलिस थाना परिसर, विजय कॉलोनी, झंडा चौक की मुख्य सड़कें जल मग्न हो गई. बता दें कि बारिश की पानी की निकासी नहीं होने से सावन की पहली बारिश से ही पानी शहर की कई दुकानों में भर गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का साामना करना पड़ा. पानी निकासी पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से घरों में भी पानी भरने की बात सामने आई है.
बारिश होने से जबलपुर मार्ग भी बंद हो गया. कौड़िया और गाडरवाड़ा के बीच नाले उफान पर आ गए. जिससे जबलपुर मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर लंबा गाड़ियों का जाम लग गया. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.