नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश जारी है. वहीं आंधी से कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए हैं. बड़े पेड़ों के गिरने से पुलिस थाने के सामने का रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है. एक बड़ा और पुराना पेड़ गिरने से एग्जेक्युटिव इंजीनियर आदित्य सोनी के घर की छत तहस-नहस हो गई. वहीं एक पेड़ गिरने से अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर के निवास के सामने भी टूट-फूट हुई है.
नरसिंहपुरः आंधी-तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश - तेज बारिश से नरसिंहपुर में गिरा पेड़
नरसिंहपुर में तेज बारिश और आंधी-तूफान से कई पेड़ धराशायी हो गए. साथ ही रास्तों में पानी भरने से रास्ता जाम हो गया.
तेज हवाओं के चलते एक कॉन्वेंट स्कूल की छत पर लगा टीन शेड उड़कर सड़क पर जा गिरा है. विद्युत मंडल कार्यालय, सर्किट हाउस और कलेक्टर निवास के परिसर में भी कई पेड़ टूटकर धराशाई हुए हैं. बारिश और तेज हवाओं का दौर लगातार जारी है. वहीं अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जिले में तेज बारिश से कई रास्तों में पानी भर गया, पानी भरने से कई रास्ते जाम हो गए. वहीं कई घरों के टीन शेड भी उड़कर सड़कों पर आ गए. इसके साथ ही कई पेड़ों के भी गिरने की खबर है.