नरसिंहपुर। जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद जिले में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. रात भर से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. जिससे आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
नरसिंहपुर में तेज बारिश का दौर जारी, निचले इलाकों के घरों में घुसा पानी
नरसिंहपुर जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद जिले में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. रात भर से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया है. जिससे आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़े-छतरपुर में भारी बारिश से किसानों की फसल तबाह, लाखों का नुकसान
लगातार हुई बारिश से काफी नुकसान होना बताया जा रहा है. वहीं नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम लाट, पिपरिया गांव में लोगों के घरों में तीन फीट पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही घर में रखा अनाज, राशन सब पानी-पानी हो गया है. वहीं क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते सारा सामान बर्बाद हो गया है, ऐसे में लोगों के पास ना रहने की जगह है और ना खाने का कोई सामान है.