नरसिंहपुर।जिले के तेंदूखेड़ा में अशासकीय विद्यालयों के संगठन सौंपास ने लॉकडाउन और कोरोना प्रभावित लोगों के लिए 6 लाख 114 रूपए की राहत राशि दी है. बता दें कि सौंपास संगठन में जिले के करीब 250 स्कूल शामिल हैं. जिसमें से 84 विद्यालयों ने यह राशि भेंट की है. विद्यालय संगठन की इस पहल को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.
अशासकीय विद्यालयों के सौंपास संगठन ने कोरोना विपदा के लिए दिए 6 लाख रूपए - tendukheda
नरसिंहपुर जिले में अशासकीय विद्यालयों के संगठन सौंपास ने कोरोना प्रभावितों के लिए 6 लाख से अधिक की राशि प्रदान की है, साथ ही 10 लाख की और राशि दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
दरअसल जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों द्वारा एक संगठन संचालित किया जाता है. यह संगठन समय समय पर लोगों की मदद करता है. इस समय जबकि देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है. इस संगठन ने भी लोगों की मदद करने की पहल की है. इसी के चलते जिले के 84 विद्यालयों ने धनराशि एकत्रित कर 6 लाख 114 रूपए दिए हैं. वहीं सौंपास संगठन के अध्यक्ष एसके दुबे ने बताया कि करीब दस लाख रुपए की राशि और आने की आशा है. जो कि कोरोना आपदा प्रबंधक नरसिंहपुर को प्रदान की जाएगी.