नरसिंहपुर।पिछले एक हफ्ते से मौसम में गर्मी तो कभी ठंडी महसूस की जा रही है. ऐसे में लगातार मौसम में बदलाव और उतार-चढाव बना हुआ है. इसी बीच मंगलवार सुबह मौसम ने फिर करवट बदली और आसमान में बादलों के डेरे के बीच गड़गड़ाहट के साथ जिले में कई जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम में अचानक आई इस तब्दीली से किसानों में चिंता देखने को मिली.
तेज फुहार के बीच ओले
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर नर्मदा के बरमान खुर्द, बरमान कला, नरवारा आदि गांवों में बारिश की तेज फुहार के बीच ओले भी गिरे हैं. सुबह करीब 10 बजे घरों की छतों, टीन-टप्पर पर पत्थर फिंकने जैसी आवाजें सुनकर बाहर आए लोगों को ओले गिरने की जानकारी लगी. इसी तरह जिला मुख्यालय समेत बाकी सभी तहसीलों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. और कई जगह सुबह से ही रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से किसान अपनी फसलों के लेकर परेशान है.
इस बारिश से फसल हो सकती है खराब