नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में लंबे समय से न्यूनतम वेतन पर कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर काला दिवस मनाया. शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षकों ने मनाया काला दिवस - शिक्षकों ने मनाया काला दिवस
नरसिंहपुर जिले में शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षकों ने काला दिवस मनाते हुए नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
![शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षकों ने मनाया काला दिवस Guest teachers celebrated black day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:42:53:1599325973-mp-nar-01-atithishikshakmeinmanayakaladivassaunpagyapan-mpc10093-05092020195448-0509f-1599315888-532.jpg)
अतिथि शिक्षकों ने मनाया काला दिवस
काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर नियमित न होने के कारण आर्थिक तंगी के चलते थाना तेंदूखेड़ा में पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी देने की मांग की. साथ ही एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी नियमितीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा. काफी लंबे समय से अतिथि शिक्षक न्यूनतम वेतन पर काम कर रहे हैं और आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. जहां पिछली कमलनाथ सरकार द्वारा नियमितीकरण का वचन दिया था. वचन न निभाए जाने के कारण आक्रोशित शिक्षकों ने अब शिवराज सरकार से गुहार लगाई है.