नरसिंहपुर। अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में गुहार लगाई है कि उन्हें 6 महीने से उनका मेहनत का मानदेय नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते परिवारों में रोजी-रोटी का संकट आ गया है. अतिथि शिक्षक मांग कर रहे हैं कि उन्हें अपने काम करने का मानदेय दिया जाए. नरसिंहपुर की उमरिया संकुल में पदस्थ अतिथि शिक्षकों को 2019 जुलाई से दिसंबर 2019 तक का मानदेय नहीं दिया और उनको तीन महीने से भी वेतन नहीं दिया जा रहा है.
अतिथि शिक्षकों को 6 महीने से नहीं मिला मानदेय, परिवार पर रोजी रोटी का संकट - नरसिंहपुर की उमरिया संकुल
नरसिंहपुर जिले की उमरिया संकुल में पदस्थ अतिथि शिक्षकों को 6 महीने से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते उन्होंने कलेक्ट्रेट में गुहार लगाई है.
अतिथि शिक्षकों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द उनका मानदेय दिया जाए. अतिथि शिक्षक श्रीकांत वर्मा का कहना है कि अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है और वो लोग बच्चों के भविष्य को देखते हुए लगातार काम करते आ रहे हैं. परीक्षा का समय भी नजदीक आ गया है. इसके चलते बच्चों के भविष्य पर भी कोई असर ना पड़े, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. हमारे भी परिवार हैं उनका पालन पोषण कैसे किया जाए.
वहीं शिक्षा विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर जीएस विल्सन महोदया का कहना है कि अतिथि शिक्षकों की बजट संबंधी समस्या है. जिसके चलते उनका भुगतान नहीं किया गया है. जैसे ही आवंटन आएगा, अतिथि शिक्षकों को भुगतान कर दिया जाएगा.