नरसिंहपुर। कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन रात लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं. अपना परिवार और घर छोड़कर पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं, इन कोरोना वॉरियर्स का जगह- जगह स्वागत किया जा रहा है और उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है.
कोरोना योद्धाओं का छाया चित्र देकर आभार व्यक्त किया गया
जिले को कोरोना मुक्त रखने में प्रशासन की अहम भूमिका रही है इसी को देखते हुए और उनका आभार व्यक्त करने के लिए शासकीय महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. यतेन्द्र महोबे और अंजू महोबे ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की छाया चित्र देकर आभार व्यक्त किया.
नरसिंहपुर जिले को भी कोरोना से मुक्त रखने के लिए प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रही है. उनका आभार व्यक्त करने के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी का चित्रकार ने चित्र बनाकर कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया.
शासकीय महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ.यतेन्द्र महोबे और अंजू महोबे ने कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह को उनका छायाचित्र बनाकर उन्हें भेट किया. टोटल लॉकडाउन के दौरान जिले को कोरोना मुक्त रखने में प्रशासन ने जो भी प्रतिबंध किया था उसका आभार व्यक्त करने के लिए यतेंद्र मोहबे ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आभार व्यक्त किया.