नरसिंहपुर। जिले के बगासपुर में हो रहे गिरजा महोत्सव की धूम से क्षेत्रभर में धर्म की गंगा बह रही है. यह महोत्सव जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की माताजी गिरिजा देवी की स्मृति में महोत्सव मनाया जा रहा है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की माताजी ने अंतिम समय में बगासपुर में ही रहकर मोक्ष प्राप्त किया था.
गिरजा महोत्सव की धूम, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हुए शामिल - बगासपुर
नरसिंहपुर जिले के बगासपुर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद की माताजी गिरिजा देवी की स्मृति में गिरजा महोत्सव मनाया जा रहा है.
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने राम जन्मभूमि के बारे में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने यह बात रखी गई थी कि राम हमारे देवता हैं. रामलला को किसी मस्जिद में नहीं अपनी जन्मभूमि में विराजित किया गया था. हिंदू कभी किसी मस्जिद में मूर्ति नहीं रख सकता है, इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा कि दिसंबर 1950 में मस्जिद में मूर्ति रख दी गई थी.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और उपाध्यक्ष हिना कावरे ने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से आशीर्वाद लिया. हिना कावरे ने कहा कि यहां आकर मैं धन्य हो गई हूं. जगतगुरु शंकराचार्य महाराज के आशीर्वाद से समाज की सेवा करूंगी.