नरसिंहपुर। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत देश में साफ-सफाई की मुहिम चलाई जा रही है. इस अभियान के तहत नदी नालों की साफ-सफाई कर उन्हें सुरक्षित और संरक्षित करने की दिशा में काम किए जा रहे हैं, जबकि नरसिंहपुर की डोभी ग्राम पंचायत का कचरा नदी में फेंका जा रहा है.
नरसिंहपुर: नदी में बहाई जा रही गांव की गंदगी - Dobhi Gram Panchayat Garbage
नरसिंहपुर की डोभी ग्राम पंचायत का कचरा गांव से निकलने वाली नदी में फेंका जा रहा है, जिससे नदी का पानी प्रदूषण हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर..
नदी में बहाई जा रही गांव की गंदगी
इस नदी का पानी आगे चलकर दूसरी नदियों में मिलता है, जिससे नदियों का पानी प्रदुषित हो रहा है. ऐसे में इस बात की जरूरत है कि गांव के इस कचरे को नदी नालों की बजाय दूसरे स्थान पर फिकवाया जाए.