नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा थाने से एक और थाना प्रभारी को निलंबित करने का मामला सामने आया है. जिसका कारण गाडरवारा थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर है. जिसमें उन्होंने बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप लगाया है, लेकिन इससे हटकर जो इस थाने की कहानी सामने आई है, वो बेहद चौंकाने वाली है. यहां से पिछले 14 थाना प्रभारी को किसी ना किसी कारण से निलंबित होना पड़ा है. गाडावारा थाने की कुर्सी कलंकित बनकर रह गई है. यही वजह है कि, यहां पर कोई भी थाना प्रभारी अपनी पदस्थापना कराने से डरता है. कोई भी थानेदार के रूप में पदस्थ होना नहीं चाहता है, उसे अपने वर्दी पर दाग लगने का डर सताने लगता है. ये बात थोड़ी हैरानी वाली है, लेकिन सच यहीं है. नरसिंहपुर जिले का यह थाना आपराधिक मामलों में सबसे संवेदनशील माना जाता है. अवैध खनन, जुआ सट्टे का कारोबार और चोरी लूट की वारदात यहां आम बात है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े भी यही हकीकत को दोहराते नजर आ रहे है.
अब तक निलंबित हुए 14 थाना प्रभारी