नरसिंहपुर। धनारे कॉलोनी की गली नंबर 9 सदर मडिया के पीछे रहने वाले कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई. युवक कोरोना संदेही था और कल ही उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, आज रविवार को उसकी मौत हो गई, ऐसे में जिला प्रशासन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया.
नरसिंहपुर: कोरोना संदिग्ध की मौत, प्रोटोकॉल के तहत किया अंतिम संस्कार
नरसिंहपुर की धनारे कॉलोनी में रहने वाले कोरोना संदिग्ध की मौत से बाद प्रशासन द्वारा उसका अंतिम संस्करा कोविड-19 की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के तहत किया गया, हालांकि अभी तक मृतक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन एहतियातन प्रशासन ने ऐसा किया है.
Narsinghpur
हालांकि, अभी मृतक की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन एहतियात के तौर पर उसका अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत किया गया. बता दें, जिले में अब तक 19 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 15 लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और चार एक्टिव केसेस हैं, जिनका इलाज जारी है.