नरसिंहपुर।नगर परिषद तेंदूखेड़ा में खाद्य विभाग के एसडीएम ने संयुक्त टीम बनाकर नगर के सभी मिष्ठान दुकान, फल और अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने एक्सपायरी सामान को जब्त किया बता दें शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार एक अक्टूबर से सभी मिठाइयों पर एक्सपायरी दिनांक लिखना अनिवार्य हो गया है, अगर किसी भी दुकान पर एक्सपायरी माल मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
नरसिंहपुरः तेंदूखेड़ा में फूड विभाग ने किया मिठाई दुकानों का निरीक्षण - food department nargsinghpur
नगर परिषद तेंदूखेड़ा में खाद्य विभाग की टीम ने शहर की मिठाई दुकान और फल की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान जिन दुकानों पर एक्सपायरी माल मिला वह पर कार्रवाई की गयी.
![नरसिंहपुरः तेंदूखेड़ा में फूड विभाग ने किया मिठाई दुकानों का निरीक्षण Fruit department officer inspected sweet shop, fruit, fruit shops in Tendukheda Nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9166101-464-9166101-1602606534917.jpg)
फ्रूट विभाग अधिकारी ने तेंदूखेड़ा नगर में मिठाई दुकान, फल, फ्रूट दुकानों किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सभी फल दुकानों पर खुले और खराब फलों को फ्रूट विभाग ने जब्त किया, और दुकानदारों को निर्देश दिए कि अगर इस तरीके के फल उनकी दुकान में पाए जाते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और दुकानदार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.