नरसिंहपुर।आपने सुपर- 30 का नाम तो सुना ही होगा और बिहार के आनंद कुमार को भी जानते ही होंगे, जो आईआईटी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं. ऐसी ही कुछ पहल अब नरसिंहपुर प्रशासन भी जनभागीदारी से कर रहा है, जिसमें निर्धन और होनहार छात्र-छात्राओं को निशुल्क आईटीआई, पीएससी संविदा जैसे तमाम परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, वह भी बिना सरकारी खर्चे के जनभागीदारी से इस संस्थान को चलाया जाता हैं, इसमे कलेक्टर से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी ना केवल अपने अनुभव साझा करते हैं, बल्कि अभ्यार्थियों को निशुल्क शैक्षणिक प्रशिक्षण भी देते हैं.
प्रशासन की इस मुहिम के सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं. इस साल 30 छात्रों में से 25 छात्रों का लोको पायलट के लिए चयन हुआ है. जिले भर के अभ्यार्थी उड़ान के प्रयास को लेकर खासे उत्साहित हैं, उड़ान के छात्र-छात्राएं बताते हैं कि प्राइवेट कोचिंग की मोटी फीस भरना उनके लिए संभव नहीं है. इस संस्था के माध्यम से वो अपने भविष्य को संवार रहे हैं. यहां अभ्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब और ग्रुप डिस्कशन की व्यवस्था भी की गई है.