मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनभागीदारी से निर्धन बच्चों को मिल रही 'उड़ान', सुपर- 30 की तर्ज पर चल रही निशुल्क कोचिंग - उड़ान के प्रभारी हरिओम पाठक

बिहार के आनंद कुमार की सुपर 30 की तर्ज पर नरसिंहपुर में जनभागीदारी से संचालित उड़ान संस्थान ने बुलंदी का मुकाम हासिल किया है. इस बार कोचिंग के 30 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यार्थियों का रेलवे के लोको पायलट में चयन हुआ है.

निर्धन बच्चों को मिल रही 'उड़ान'

By

Published : Nov 13, 2019, 12:26 AM IST

नरसिंहपुर।आपने सुपर- 30 का नाम तो सुना ही होगा और बिहार के आनंद कुमार को भी जानते ही होंगे, जो आईआईटी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं. ऐसी ही कुछ पहल अब नरसिंहपुर प्रशासन भी जनभागीदारी से कर रहा है, जिसमें निर्धन और होनहार छात्र-छात्राओं को निशुल्क आईटीआई, पीएससी संविदा जैसे तमाम परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, वह भी बिना सरकारी खर्चे के जनभागीदारी से इस संस्थान को चलाया जाता हैं, इसमे कलेक्टर से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी ना केवल अपने अनुभव साझा करते हैं, बल्कि अभ्यार्थियों को निशुल्क शैक्षणिक प्रशिक्षण भी देते हैं.

जनभागीदारी से निर्धन बच्चों को मिल रही 'उड़ान'

प्रशासन की इस मुहिम के सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं. इस साल 30 छात्रों में से 25 छात्रों का लोको पायलट के लिए चयन हुआ है. जिले भर के अभ्यार्थी उड़ान के प्रयास को लेकर खासे उत्साहित हैं, उड़ान के छात्र-छात्राएं बताते हैं कि प्राइवेट कोचिंग की मोटी फीस भरना उनके लिए संभव नहीं है. इस संस्था के माध्यम से वो अपने भविष्य को संवार रहे हैं. यहां अभ्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब और ग्रुप डिस्कशन की व्यवस्था भी की गई है.

उड़ान के प्रभारी हरिओम पाठक बताते हैं कि, इस संस्था का शुभारंभ 6 मार्च 2017 को हुआ था. तब से यह सिलसिला निरंतर जारी है. अब तक बहुत से स्टूडेंट पटवारी हवलदार और पीएसी के लिए चयनित हो चुके हैं, जिससे उत्साहित होकर अब यह संस्था यूपीएससी और बैंकिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी निशुल्क क्लास आरंभ कर रही है. जिला प्रशासन भी उड़ान की उपलब्धियों से खासा उत्साहित है.

नरसिंहपुर जिला प्रशासन और लोगों की इस पहल ने देश को एक नए संदेश देने का काम किया है. सिर्फ सरकारी खर्चे के दम पर ही भावी पीढ़ी का भविष्य नहीं बनाया जा सकता है, उड़ान ने साबित कर दिखाया है कि, अगर नेक इरादे से सभी साथ आ जाएं तो कोई काम मुस्किल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details