नरसिंहपुर। जिले के नगर परिसद तेंदूखेड़ा से 11 किलोमीटर दूर मृगन्नाथ धाम का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बना हुआ है, जहां पर लगातार 12 वर्षों से 24 घंटे राम धुन का जाप चलता है.
नरसिंहपुर : मृगन्नाथ सरकार सेवा संस्थान जरूरतमंदों को कर रहा निशुल्क भोजन वितऱण - Free food distribution
नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था मृगन्नाथ सरकार सेवा संस्थान के द्वारा निशुल्क लगातार की जा रही है.
मृगन्नाथ सरकार सेवा संस्थान जरूरतमंदों को कर रहा निशुल्क भोजन वितऱण
वहीं संस्थान मृगन्नाथ सरकार सेवा संस्थान के द्वारा कोरोना वायरस महामारी पर जब से लॉकडाउन चालू हुआ है, लगातार 250 से 300 लोगों को जो गरीब तबके के लोग हैं उन लोगों को निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है जो मृगन्नाथ सेवा संस्थान क्षेत्र की गरीब लोगों के लिए एक मिसाल बनी है. जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी सभी का लगातार सहयोग कर रहे हैं.