नरसिंहपुर। प्रतियोगी परीक्षा के लिये विद्यार्थी दिन-रात एक कर तैयारी करते हैं और कोचिंग क्लासेस में मोटी फीस भी देते हैं, ऐसे में उड़ान कोचिंग क्लासेज़ मेधावी छात्रों को फ्री में तैयारी करा रही है. कोचिंग की खास बात ये है कि यहां अधिकारी क्लासेज़ लेने आते हैं.
मध्यप्रदेश के छोटे से जिले नरसिंहपुर में एक ऐसी कोचिंग संचालित की जा रही है, जहां सुपर-30 की तर्ज पर मेधावी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है. इस कोचिंग में सुपर-30 में से 25 बच्चों ने रेलवे की प्रारंभिक परीक्षा पास की है, जिनमें से एक छात्रा रश्मि कोष्ठी सहायक लोको पायलट के लिए चयनित हुई है. गौरतलब है कि इस कोचिंग में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं, जिनसे एक रुपये की भी फीस वसूली नहीं जाती है.