मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 घायल - धनलक्ष्मी कंपनी नरसिंहपुर

नरसिंहपुर जिले में रेत के अवैध कारोबार को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और तलवार से एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं.

four-people-injured-in-a-dispute-in-narsinghpur
रेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Dec 29, 2020, 7:01 PM IST

नरसिंहपुर। जिले भर की रेत खदानों को धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा ठेके पर लिए जाने के बाद से लगातार खूनी संघर्ष जारी है. जहां एक बार फिर रेत के अवैध कारोबार को लेकर दो ग्रामीण पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और तलवारे चली, जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं. जिनका सालीचौका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

दरअसल धनलक्ष्मी कंपनी ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली को रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा था. मामले में जिनके ट्रैक्टर हैं वह कह रहे हैं कि धनलक्ष्मी द्वारा खुद भरकर थाने ले गए ट्रैक्टर खलियान में खड़े हुए थे. जिसमें एक स्थानीय गोलू चौकसे पर भी शक किया. वहीं जब गोलू चौकसे का ट्रैक्टर लोगों ने सुबह बगैर रॉयल्टी के पकड़ा तो उसके बचाव में धनलक्ष्मी और पुलिस आ गई. इसी बात को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. हालांकि पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details