नरसिंहपुर। जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक जालम सिंह पटेल ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक पटेल ने अनिश्चितकालीन किसान आक्रोश आंदोलन शुरू कर दिया है. ये प्रदर्शन शहर के जनपद पंचायत मैदान में किया गया.
गन्ना किसानों की हालत खराब
पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि, 'जिले में प्रदेश का 50 फीसदी गन्ना उगाया जाता है. बावजूद किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश में बीजेपी सरकार थी, तब किसानों से 350 रुपए प्रति क्विंटल गन्ना खरीदा जाता था. जिसे अब कमलनाथ सरकार ने 250 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है. पूर्व मंत्री ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 1 साल पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नरसिंहपुर के किसानों से वादा किया था कि, गन्ना 350 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर खरीदा जाएगा. साथ ही 50 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देंगे. लेकिन सीएम का ये वादा झूठा साबित हुआ'.