नरसिंहपुर। झोतेश्वर धाम में आज बड़ी धूमधाम से जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के 99 जन्म उत्सव मनाया गया. इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता पहुंचे. जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.
Bhopal Shivraj Cabinet Meeting आज होगी कैबिनेट की बैठक, ढाई करोड़ में बिकेगा एमपी का हेलीकॉप्टर, 150 करोड़ होंगे माफ
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ज्योतिष् पीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के 99वें प्राकट्योत्सव एवं शताब्दी प्रवेश वर्ष महोत्सव में आज शामिल होकर पूजन किया. गुरुजी के चरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. गुरुजी का आशीर्वाद हमें सदैव इसी प्रकार मिलता रहे.
जन्म उत्सव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के 99वें जन्म उत्सव के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा विधायक तरुण भनोट, विधायक सुनीता पटेल गाडरवारा, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल भी पहुंचे.