मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - खमरिया झांसी घाट मार्ग

नरसिंहपुर में वन विभाग ने बबूल की लकड़ी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ा है. वहीं सागौन की लड़की से भरे पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है.

Action of forest department
वन विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jan 24, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 10:02 AM IST

नरसिंहपुर।जिले के खमरिया झांसी घाट मार्ग पर वन विभाग ने बबूल की लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर चालकों के पास बबूल की लकड़ी के परिवहन करने के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे. जिसके चलते वन अधिनियम की धारा पर कार्रवाई की गई. वहीं नानिया केसली, चांदन खेड़ा मार्ग पर पिकअप वाहन से 10 नग सागौन की लकड़ियां जब्त की है.

वन विभाग की कार्रवाई

विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि खमरिया झांसी घाट मार्ग में बबूल की लकड़ी से भरे दो ट्रैक्टर में अवैध लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है. दोनों ट्रैक्टर चालक के पास बबूल की लकड़ी के परिवहन करने के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे. वहीं गश्ती के दौरान वन विभाग को सूचना मिली थी कि नानिया केसली, चांदन खेड़ा मार्ग पर पिकअप वाहन में 10 नग सागौन लकड़ी का लट्ठा का परिवहन किया जा रहा है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को पकड़ा गया.

सागौन की लकड़ी का परिवहन कर रहे तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए. वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details