नरसिंहपुर।हाल ही में आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिले में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं. इसी निर्देश के आधार पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दुबे, अमित गुप्ता समेत कई अधिकारियों ने करेली में आर्या ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच की.
नरसिंहपुर: खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की खाद्य सामग्री की जांच - action against food traders in Narsinghpur
नरसिंहपुर में खाद्य विभाग ने कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देशों पर ट्रेडर्स में कार्रवाई की और सैंपल लेकर जांच की.
खाद्य सामग्री की जांच
ये भी पढ़ें-फर्जी मतदान के कथित वीडियो पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट की भी जांच की. जिसमें करीब दो किलो खाद्य सामग्री एक्सपायरी मिली, जिसको जांच दल के सामने ही नष्ट किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने शासन के नियमानुसार मिठाईयों को खराब होने की तारीख लिखने के निर्देश दिए. इसके अलावा प्रतिष्ठान में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए गए.