होशंगाबाद।लॉकडाउन का पालन करते हुए नगर पालिका कर्मी ने अपनी बेटी का विवाह संपन्न कराया. नगर पालिका परिषद इटारसी के जल विभाग में कार्य करने वाले रमेश दुबे ने अपनी बेटी स्वाति का विवाह कटारा हिल्स भोपाल निवासी मनीष परसाई के साथ अपने बालाजी मंदिर मार्ग स्थित निवास पर संपन्न कराया.
लॉकडाउन का पालन करते हुए नगर पालिका कर्मी ने कराया बेटी का विवाह, 8 लोग रहे मौजूद - बेटी का विवाह
होशंगाबाद जिले की नगर पालिका परिषद इटारसी के एक कर्मचारी ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपनी बेटी का विवाह करवाया.
बेटी का विवाह
इस विवाह में वर पक्ष की ओर से कुल तीन सदस्य एवं कन्या पक्ष की ओर से पांच सदस्य मौजूद थे. क्षेत्र के जाने माने कर्मकांडी ब्राम्हण पं. बंसत दुबे ने पूरा विवाह विधि विधान से संपन्न करवाया. न बाजे, न शहनाई और न ही आतिशबाजी हुई, यहां तक कि पड़ोस के लोगों को भी पता नहीं चला कि घर में शादी हो रही है.