नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक जालम सिंह पटेल करने पहुंचे. बता दें कि कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीकाकरण स्वास्थ्यकर्मी सतीश उपाध्याय फार्मासिस्ट को लगाया गया. रोजाना करीब सौ-सौ व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं.
नरसिंहपुर: प्रथम चरण कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ प्रारंभ - first stage covid-19 vaccination
देशभर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में भी कोरोना टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण शुरू किया गया.
प्रथम चरण कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ प्रारंभ
इस मौके पर प्रशासनिक अमला, डॉक्टरों की टीम और पुलिस मौजूद रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक जालम सिंह पटेल ने सम्मानीय डॉक्टर, वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गोटेगांव में भी हमारे स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.