मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदूखेड़ा में मिला कोरोना का पहला मरीज, इलाके को किया गया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित - नरसिंहपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज

नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना का पहला मरीज क्षेत्र में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद से ही इस एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घरों में ही रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

contenment area
कंटेनमेंट क्षेत्र

By

Published : Jul 18, 2020, 5:22 PM IST

नरसिंहपुर।जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के मरीजों में हर दिन इजाफा हो रहा है और संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं अब जिले के तेंदूखेड़ा में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. कोरोना का पहला मरीज तेंदूखेड़ा में पाया गया है.

नरसिंहपुर जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते अब तेंदूखेडा तहसील मुख्यालय में भी एक वार्ड में एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति चार दिन पहले ही बाहर से लौटकर आया था, इसमें लक्षण दिखने के कारण जांच की गई थी. सुबह आई रिपोर्ट में व्यक्ति के पाॅजिटिव मिलने पर इस एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घरों में ही रहने के लिए निर्देशित किया गया है.

बता दें अनलाॅक के बाद से ही लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे लेकर प्रशासन काफी सतर्क हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की फैली चेन को तोड़ने के लिए प्रदेशभर में रविवार को लाॅकडाउन भी लगाया गया है. ताकि सप्ताह में एक दिन कोरोना का संक्रमण नहीं हो पायगा और संक्रमण की चेन टूट जाएगी. जिससे लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details