मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता सूची में दावे आपत्ति को लेकर दो पक्षोंं में विवाद, फायरिंग के बाद सन्नटा

शुक्रवार की दोपहर को हुई दो पक्षोंं में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. घटना के बाद तहसील परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया और पुलिस थाना के बाहर लोगों की भीड़ रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Narsinghpur news
दावे आपत्ति को लेकर दो पक्षोंं में विवाद

By

Published : Feb 20, 2021, 7:11 PM IST

नरसिंहपुर।गोटेगांव नगर के तहसील कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर को हुई दो पक्षोंं में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. घटना के बाद तहसील परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा छा गया और पुलिस थाना के बाहर लोगों की भीड़ रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. तहसीलदार पंकज मिश्रा ने बताया है कि चंदली व मालीवाड़ा गांव के लोगों के नाम मतदाता सूची में काटने व जोड़ने की सुनवाई आज थी और उसी को लेकर दो पक्षों में विवाद व फायरिंग हो गई. जिसकी बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

दावे आपत्ति को लेकर दो पक्षोंं में विवाद

मुरैना आरटीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 54 वाहनों से वसूला जुर्माना

गोटेगांव तहसील कार्यालय परिसर में कथित तौर पर गोली चलने की घटना सामने आई है. गोटेगांव तहसीलदार पंकज मिश्रा ने घटना के संबंध में जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है और न ही गोली चलने के साक्ष्य मिले हैं. फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details