स्टेट हाइवे 22 पर बेलखेड़ी पावरहाउस के सामने चलती कार में लगी भीषण आग - Fire in a moving car in Narsinghpur
नरसिंहपुर के स्टेट हाइवे 22 पर बेलखेड़ी पावरहाउस के सामने एक चलती कार में अचानक आग लग गई, कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई वहीं कार पूर तरह से जल गई.
चलती कार में आग
नरसिंहपुर। जिले के स्टेट हाइवे 22 पर बेलखेड़ी पावरहाउस के सामने चलती कार में भीषण आग लग गई है. वहीं इस कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, गनीमत रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. ये लोग छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से बनखेड़ी होशंगाबाद की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.