मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट हाइवे 22 पर बेलखेड़ी पावरहाउस के सामने चलती कार में लगी भीषण आग - Fire in a moving car in Narsinghpur

नरसिंहपुर के स्टेट हाइवे 22 पर बेलखेड़ी पावरहाउस के सामने एक चलती कार में अचानक आग लग गई, कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई वहीं कार पूर तरह से जल गई.

Fire in a moving car
चलती कार में आग

By

Published : Nov 3, 2020, 4:51 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के स्टेट हाइवे 22 पर बेलखेड़ी पावरहाउस के सामने चलती कार में भीषण आग लग गई है. वहीं इस कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, गनीमत रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. ये लोग छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से बनखेड़ी होशंगाबाद की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.

चलती कार में लगी आग
इस हादसे के बाद लगभग एक घंटे से हाइवे के दोनों तरफ जाम लगा हुआ है, वहीं कार में सवार लोग ने बड़ी सूझ-बूझ से गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद सालीचौका पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसके बाद यातायात सुचारु हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details