नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में मक्के की पैदावर इस सीजन में अच्छी हुई है. किसानों की मांग है कि, प्रदेश सरकार मक्के को समर्थन मूल्य पर खरीदे, लेकिन सरकार का इस तरफ अब तक कोई रुझान नहीं दिखा है. जिले में मक्के की फसल का रकबा करीब 40 हजार हेक्टेयर है.
नरसिंहपुर में मक्के की बंपर पैदावार, फिर भी परेशान हो रहे किसान - गोटेगांव के कृषि विस्तार अधिकारी
नरसिंहपुर में मक्के की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. किसानों ने मांग की है कि, सरकार मक्के को भी समर्थन मूल्य पर खरीदे.
किसानों का कहना है कि, मक्के की फसल लगाने में प्रति एकड़ 7 हजार से लेकर 8 हजार तक की लागत आती है. अभी मार्केट में जो दाम मिल रहे हैं, उससे तो लागत की भी वसूली नहीं हो पा रही है. अगर सरकार मक्के को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदती, तो फसल लगाना बंद करना पड़ेगा. उचित दाम नहीं मिलने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.
गोटेगांव के कृषि विस्तार अधिकारी डीपी मेहरा का कहना है कि, सरकार की तरफ जैसे ही कोई आदेश आता है, तो वे पंजीयन करना शुरू कर देंगे. फिलहाल धान और ज्वार के पंजीयन चल रहे हैं.