नरसिंहपुर। गोटेगांव में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने गोटेगांव जनपद मैदान में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि मक्के की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए और यूरिया एवं बिजली की आपूर्ति को पूरा किया जाए.
किसानों ने बताया कि मक्के की फसल का समर्थन मूल्य पर ना खरीदने से किसानों का नुकसान हो रहा है. 700 से 800 सौ रुपये प्रति क्विंटल उनका मक्का मंडी एवं बाजारों में बिक रहा है, जिससे उन्हें लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रही है. किसान मांग कर रहे हैं कि उनके मक्के की फसल को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे, जिससे उन्हें कुछ लाभ प्राप्त हो सके.