नरसिंहपुर। बड़गुवा गुड़ फैक्ट्री में फसल का भुगतान नहीं होने के कारण किसानों ने गुड़ फैक्ट्री संचालक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. गुस्साए किसानों ने कहा फैक्ट्री संचालक ने कि करीब 5 करोड़ की राशि का भुगतान नहीं किया.
नकद भुगतान को लेकर किसानों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ किया प्रदर्शन - Uproar against factory operator
गुड़ फैक्ट्री में किसानों को गन्ने की फसल का भुगतान नहीं मिलने पर किसानों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ हंगामा कर दिया.
नकद भुगतान को लेकर किसानों ने किया फैक्ट्री संचालक के खिलाफ हंगामा
'चुनाव जीतकर हवा में न उड़ें दीदी, आने वाले दिनों में रोड पर आना पड़ेगा'
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और कोरोना कर्फ्यू के बीच किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें गुड़ फैक्ट्री के संचालक ने भुगतान भी नहीं किया. इसी बात को लेकर किसान गुस्से में हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.