मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन, मांगें ना मानने पर सामूहिक आत्महत्या की दी चेतावनी - Protest against central government

नरसिंहपुर में किसानों ने जनपद मैदान में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और केंद्र सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. किसानों ने सांकेतिक फांसी लगाकर आंदोलन की शुरूआत की. किसानों ने मांगें नहीं मानने पर सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी भी दी.

किसान
किसान

By

Published : Dec 21, 2019, 4:20 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 7:38 AM IST

नरसिंहपुर।किसानों ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले आंदोलन करते हुए जिला मुख्यालय में सरकार को घेरा. साथ ही किसानों ने जनपद मैदान में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और केंद्र सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. किसानों ने सांकेतिक फांसी लगाकर आंदोलन की शुरुआत की.

किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

किसानों का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि हरेक किसान को देने का वादा किया था, लेकिन प्रदेश के किसी एक किसान को भी किसान सम्मान निधि का लाभ आज तक नहीं मिला है. किसानों को उपज का डेढ़ गुना दाम भी नहीं मिल रहा है.

प्रदेश सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन यह वादा भी सिर्फ जुमलेबाजी ही साबित हुआ है. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और राज्य सरकारों ने हमारी मांगों को नहीं माना, तो किसान अब सामूहिक आत्महत्या करेंगे या फिर सड़कों पर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.

Last Updated : Dec 21, 2019, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details